लखनऊ। देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश, बूंदाबांदी की संभावना है। पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओले भी पड़ सकते हैं। इस दौरान बिजली कड़कने के साथ तेज हवा चलेगी। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार आगरा, सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों, तराई इलाकों में ओला पड़ सकता है।