मदरसे के शिक्षक को छुड़ाने में एक गिरफ्तार

झांसी। एनआईए और एटीएस से धक्का-मुक्की कर मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद को छुड़ाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को पहली गिरफ्तारी की। आरोपित परवेज को गिरफ्तार कर पुलिस नवाबाद थाने ले गई। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।



विदेशी फंडिंग को लेकर गुरुवार तड़के एनआईए और एटीएस की संयुक्त टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के सुपर कालोनी में रहने वाले मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद के घर में छापामारी कर तमाम दस्तावेज व लेपटॉप जब्त कर हिरासत में लेकर जा रही थी। तभी भीड़ ने एनआईए और एटीएस की टीम को घेर लिया और धक्का-मुक्की करते हुए मुफ्ती को छुड़ा लिया, हालांकि दोबारा गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था।

ये भी पढ़ें - विद्यालयों में छमाही परीक्षा की संशोधित तालिका जारी

ये भी पढ़ें - स्कूलों में खाना बनाने की व्यवस्था से गिर रहा शिक्षा का स्तर

ये भी पढ़ें - परिषदीय शिक्षकों के तबादले के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव

इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने 11 नामजद व 100 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी की। शनिवार सुबह पुलिस ने वांछित परवेज पुत्र मूसा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में शनिवार सुबह पहली गिरफ्तारी की गई है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।