एकल विद्यालय के शिक्षकों को किया प्रशिक्षित

 


रिसिया (बहराइच)। ब्लॉक क्षेत्र के बंगला चक गुरुदत्तपुरवा स्थित बीना देवी बृजनरेश इंटर कॉलेज में शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित किया गया। 




ट्रेनर अर्जुन प्रसाद ने बताया कि विगत कई वर्षों से उपेक्षित और आदिवासी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में एकल विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जहां बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। प्रशिक्षण में सात ब्लॉकों के 75 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राधेश्याम, संतोषी, कपिल, राजेश सिंह चौहान, बीना देवी, मीना अग्रवाल, मनोरमा सिंह, बृज नरेश श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे