प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने टीजीटी जीव विज्ञान में प्रोविजनल रूप से चयनित अभ्यर्थियों में से एक का चयन निरस्त कर दिया है। आयोग ने चार अभ्यर्थियों को प्रोविजनल रूप से चयनित घोषित किया था और इनके मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए मांगे थे।
तीन अभ्यर्थियों के दास्तावेज सही पाए गए जबकि अभ्यर्थी कुंवर विकास कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री जंतु विज्ञान के समकक्ष नन होने के कारण उन्हें अनर्ह मानते हुए प्रोविजनल चयन निरस्त कर दिया गया। संशोधित चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं संस्था आवंटन वेबसाइट www.upsessb.org व आयोग के एक्स एकाउंट @upesscprayagraj पर प्रदर्शित है।