परिषदीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन में छात्रों की उपस्थिति कम होने पर डीएम ने जताई नाराजगी, रुका वेतन

 कन्नौज। परिषदीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन में छात्रों की उपस्थिति कम होने पर डीएम ने नाराजगी जताई है। छात्रों की कम उपस्थिति वाले 70 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक और शिक्षामित्र का दिसंबर माह का वेतन रोके जाने के बीएसए ने निर्देश जारी किए हैं।



दर्पण पोर्टल के माध्यम से जिले में होने वाले विकास कार्याें पर मुख्यमंत्री कार्यालय से मुल्यांकन किया जाता है। इसके बाद जिले को रैंकिंग दी जाती है। पोर्टल पर जिले में मध्यान्ह भोजन में छात्राें की उपस्थिति काफी कम मिली हैं, जिससे जिले की रैंकिंग प्रभावित हुई है। इस पर डीएम शुभ्रांत शुक्ल ने नाराजगी जताते हुए अत्यधिक कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को चिह्नित कर बीएसए को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बीएसए संदीप कुमार ने कम उपस्थिति वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के साथ-साथ न्याय पंचायत समन्वयकों का दिसंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।



उमर्दा ब्लॉक के सबसे अधिक 20 विद्यालय : छात्रों की कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की जारी सूची में सबसे अधिक उमर्दा ब्लॉक के 20, छिबरामऊ के 12, कन्नौज के 12, कन्नौज नगर और तालग्राम के सात-सात, हसेरन के छह, गुगरापुर के चार, जलालाबाद और सौरिख के एक-एक शामिल हैं।