स्कूल मिला बंद, सभी का वेतन-मानदेय रोका

 

ज्ञानपुर। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बृहस्पतिवासर को दोपहर तीन बजे प्राथमिक विद्यालय पूरेदीवान का निरीक्षण किया।



 इस दौरान विद्यालय बंद मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए हेडमास्टर समेत सभी शिक्षक, शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन-मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के छुट्टी का समय दोपहर तीन बजे और शिक्षकों के लिए 3.30 बजे निर्धारित है।




 बृहस्पतिवार को तीन बजे पहुंचे बीएसए को विद्यालय में ताला लटकता मिला। उन्होंने प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह, सहायक अध्यापक राजीव सिंह, संतोष कुमार, अभय सिंह, अनीता एवं शिक्षामित्र सविता देवी और नीरज मौर्य के वेतन-मानदेय भुगतान को रोकने की कार्रवाई की। सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। दो दिन पूर्व भी ज्ञानपुर के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में भी ताला बंद मिला था