● 2012 बैच के 47 आईएएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के 95 आईएएस अधिकारियों को अगले साल एक जनवरी से प्रोन्नति का तोहफा मिलेगा।
वर्ष 2000 बैच के आईएएस अधिकारी सौरभ बाबू, मनीष चौहान, रंजन कुमार, अनुराग यादव व रणवीर प्रसाद को सुपर टाइम वेतन मान (रुपये 182,200- रुपये 2,24,100) में प्रोन्नत किया गया है। इसी बैच के अमित गुप्ता को इस वेतमान में इस शर्त के साथ प्रोन्नत किया गया है कि वह अगले दो साल में वह अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम अवश्य पूरा करेंगे। 2000 बैच के ही दीपक अग्रवाल को भी इसी शर्त के साथ प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।
2009 बैच के 18 आईएएस अधिकारियों में सुपर टाइम वेतनमान (1,44,200 रुपये -2,18,200 रुपये) में प्रोन्नत किया गया है। यह सब सचिव में प्रोन्नत हुए हैं। इनमें ब्रजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्र, रमाकांत पांडेय, आनंद कुमार सिंह, राजेश कुमार, मार्कण्डेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. हीरा लाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय व नरेंद्र प्रसाद पांडेय शामिल हैं। इसके अलावा 18 अन्य आईएएस अधिकारियों को सुपर टाइम वेतनमान (1,44,200 रुपये -2,18,200 रुपये) में प्रोन्नत किया गया है। इनके साथ अगले दो साल में अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने की शर्त भी लगाई गई है। इन प्रोन्नत अधिकारियों में सूर्य पाल गंगवार, डॉ रुपेश कुमार, अनुज झा, माला श्रीवास्तव, नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरन आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिन्दु, . राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, संगीता सिंह, व इंद्र विक्रम सिंह शामिल हैं। इसी बैच की शुभ्रा सक्सेना, व अदिति सिंह को इसी वेतनमान में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।
वर्ष 2010 के भवानी सिंह खंगारौत को सलेक्शन ग्रेड (रुपये 123100- रुपये 215900) में प्रोन्नति दी गई है। वर्ष 2011 बैच के संजय कुमार यादव को सलेक्शन ग्रेड (रुपये 123100- रुपये 215900) में प्रोन्नति दी गई है।