लखनऊ। नये विकसित हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 8 व 9 दिसंबर को यूपी के तराई इलाकों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। प्रदेश में बृहस्पतिवार को भी लगातार दूसरे दिन 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली।
ये भी पढ़ें - Credit card statement आते ही तुरंत चेक करें ये जरूरी चीजें
ये भी पढ़ें - मुख्य सेविका भर्ती डीवी शेड्यूल्ड
ये भी पढ़ें - शिक्षिका पत्नी से बोला पति- आत्महत्या कर लो वरना तेजाब से नहला दूंगा, अनसुना करने पर सोशल मीडिया में करता अश्लील कमेंट
आसमान साफ होने से हवा में रूखापन और दोपहर की सीधी धूप में तपिश महसूस की गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक फिलहाल मौसम ऐसा ही रहने वाला है। पछुआ के बावजूद दोपहर में हो रही तीखी धूप और गर्मी के सवाल पर आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कोहरा नहीं होने से सुबह से सूरज की तपिश सीधे धरती की सतह तक आ रही है। इससे पछुआ का असर गर्मी घटाने के लिए नाकाफी हो रहा। आने वाले दिनों में पछुआ के जोर से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी और ठंड में इजाफा होगा। ब्यूरो