देवरिया, स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर के विश्रामालय मैं शिक्षक अचेतावस्था में मिले। जीआरपी उन्हें रेलवे स्टेशन से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ले आई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद इमरजेंसी पर शिक्षकों का समूह पहुंचा और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। जीआरपी ने शिक्षक के पास से मोबाइल वह एक सुसाइड नोट बरामद किया है।
अखिलेश मिश्रा (42) पुत्र दुर्गा प्रसाद मिश्र जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के परसिया अभिलाष गांव के रहने वाले थे।वह मौजूदा समय में गोरखपुर में मकान बनवा कर रहते थे। प्रतिदिन वहीं से देवरिया ड्यूटी करने आते थे। स्कूल से पढ़ाने के बाद वह देवरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए गए थे यहा अचेतावस्था में स्टेशन के विश्रामआलय में उन्हें देख लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी। उधर घटना की सूचना मिलने पर स्वजन भी मोर्चरी पहुंचे।