वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय की आवाज सदन में उठाऊंगा


Primary ka master news

Primary ka master:

 दुद्धी/विंढमगंज। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव ने बृहस्पतिवार को जिले के विद्यालयों का भ्रमण किया। शिक्षकों से मिलकर समस्याएं जानीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय की आवाज सदन में उठाने का वादा किया।







दुद्धी के सोनांचल इंटर कॉलेज, जीआईसी, जीजीआईसी दुद्धी, भारती इंटर कॉलेज विंढमगंज के अलावा बभनी, बीजपुर, म्योरपुर के विद्यालयों में एमएलसी पहुंचे। उन्होंने वित्तविहीन शिक्षकाें से कम मानदेय पर काम लिए जाने पर चिंता जताई। कहा कि शिक्षक अभी भी कम वेतन पर पूरे दिन शिक्षण कार्य के लिए विवश हैं। वे बच्चों का भविष्य संवारते हैं, मगर उनका भविष्य ही अंधकार में रहता है। कहा कि विद्यालयाें को संवारने के लिए वह निधि से धनराशि दे रहे हैं, शिक्षकाें की स्थिति सुधारने के लिए सदन में मानदेय की आवाज उठाते रहेंगे। कहा कि सरकार से लगातार पुरानी पेंशन बहाली और वित्त विहीन विद्यालय में शिक्षकों को मानदेय देने की मांग की जा रही है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर शिक्षा व शिक्षकों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि यह सरकार शिक्षा जगत को प्राइवेट करने पर तुली हुई है। शिक्षकों के बुढ़ापे का सहारा पेंशन भी छीनी जा रही है। प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर शिक्षा व शिक्षकों की समस्याओं को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल कराई जाएगी। इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाॅक प्रमुख संजय यादव भी मौजूद रहे।