बिना अनुमति धरने पर होगी कार्रवाई

लखनऊ। शहर में धरना-प्रदर्शन, जुलूस, रैली, धार्मिक आयोजन समेत किसी भी अन्य आयोजन से पहले पुलिस की अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति के कोई भी आयोजन होने पर कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी जेसीपी कानून एवं व्यवस्था ने दी।

ये भी पढ़ें - नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा हेतु महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ0प्र0 की अध्यक्षता में दिनांक 17-12-2024 को सांय 04.00 बजे वर्चुअल बैठक आहूत किये जाने के संबंध में ।

ये भी पढ़ें - 5 साल की सेवा वाले शिक्षक ही कर सकेंगे अप्लाई

ये भी पढ़ें - ड्रॉप बॉक्स में प्रदर्शित बच्चों का विवरण अपलोड करने के संबंध में

उन्होंने बताया कि लोग lucknowpolice.up.gov.in पर आवेदन कर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। जेसीपी कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा ने कहा कि बिना अनुमति के होने वाले कार्यक्रमों से यातायात व्यस्था बाधित होती है। इसमें कई बार एंबुलेंस और स्कूली वाहन भी फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी आयोजन से पहले अनुमति लेने के लिए लोगों से अपील की गई थी। हालांकि, ज्यादातर लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्यक्रम की तारीख से 15 दिन पहले ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इससे समय रहते अनुमति की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी और किसी परेशानी से बचा जा सकेगा।