25 December 2024

चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए पोर्टल पर विकल्प भरना मुश्किल



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) महिला/पुरुष शाखा के 2018 के विज्ञापन के तहत अवशेष/ औपबंधिक सूची में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मानव संपदा पोर्टल पर नियुक्ति विकल्प भरने की प्रक्रिया के दौरान अनुक्रमांक अंकित करने पर 'कैंडिडेट डज नाट एग्जिस्ट" का संदेश प्रदर्शित हो रहा है। यह समस्या विशेष रूप से अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थियों के साथ हो रही है।


अभ्यर्थियों ने आयोग के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया और सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थी कुलदीप पांडेय ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों ने डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।