प्रयागराज व लखनऊ में राज्य मुक्त विद्यालय परिषद का अवैध संचालन

 

प्रयागराज। लखनऊ व प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद के अवैध संचालन का मामला सामने आया है। पत्राचार शिक्षा संस्थान के अपर निदेशक ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि अवैध रूप से संचालित परिषद की ओर से बनाई गई वेबसाइट पर किसी तरह का रजिस्ट्रेशन अमान्य होगा।



पत्राचार शिक्षा संस्थान के अपर निदेशक के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद, प्रयागराज को क्रियाशील करने की कार्यवाही गतिमान है। संस्थान के संज्ञान में आया है कि शांतिपुरम फाफामऊ में आजाद नगर गोहरी


रोड, कोल्ड स्टोरेज के समीप और रहेजा हाउस नंबर-5 फरीदीनगर पिकनिक स्पॉट रोड नियम मानस तिराहा लखनऊ के पते पर अवैध रूप से उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय, प्रयागराज संचालित है।


उसके द्वारा https://www.upsos.in, https://www.upsosp.org.in, https://www.upsob.ac.in, https://www.upsos.co.in आदि फर्जी वेबसाइट भी संचालित की जा रही है। पत्राचार शिक्षा संस्थान के अपर निदेशक के अनुसार अवैध संस्थान व वेबसाइट से किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन अमान्य है।