प्रधानिन के देवर ने पिस्तौल लहराते हुए शिक्षकों को दौड़ाकर पीटा

 अंबेडकरनगर : अभिलेखों की जानकारी के लिए विद्यालय पहुंचे ग्राम प्रधान के देवर ने शिक्षकों को गाली देते हुए लाइसेंसी पिस्तौल लहराते हुए दौड़ाकर जमकर पीटा, इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई। पूरे दिन शिक्षण कार्य बाधित रहा। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Photo- सांकेतिक 

उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरोहर में दोपहर में सभी शिक्षक शिक्षण कार्य में व्यस्त थे। इसी दौरान ग्राम प्रधान रेखा देवी के देवर रमेश राजभर अचानक पहुंचे। प्रधानाध्यापक कल्पनाथ से अभिलेखों के बारे में जानकारी मांगी।

ये भी पढ़ें - महिला शिक्षिका का वीडियो वायरल, बच्चों से कंधा दबवाने पर मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें - PRIMARY KA MASTER : शिक्षिका से अभद्रता पर प्रधानाध्यापक निलंबित, पढें क्या था यह केस

 किसी कागजात पर हस्ताक्षर करने को लेकर प्रधान प्रतिनिधि आग बबूला हो गए। गालियां देते हुए प्रधानाध्यापक की पिटाई करते हुए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, इससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गए। बीच-बचाव के लिए पहुंचे सहायक अध्यापक गिरीश चंद्र, संजय उपाध्याय, शिक्षिका आस्था श्रीवास्तव, रेहाना अंजुम, अनीता अवस्थी को भी गालियां देते हुए पीटा। शिक्षक-शिक्षिकाएं जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। आरोपित ने लाइसेंसी पिस्तौल लहराते हुए सभी को लात घूसों व कुर्सियां फेंक कर जमकर पीटा। 




   विद्यालय के अभिलेख फाड़ दिए। शिक्षिकाओं ने किसी तरह कक्ष में अपने आप को बंद कर जान बचाई। चीख पुकार से स्कूल के बच्चे भी खौफजदा रहे। घटना से शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षक संघ ने मामले में आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसडीम सौरभ शुक्ल, सीओ व एबीएसए ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आरोपित के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रधानाध्यापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


ग्राम प्रधान के देवर का आपराधिक इतिहास है। गुंडा एक्ट, जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है। स्कूल में शिक्षकों की पिटाई के मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तारी के पुलिस दबिश दे रही है। लाइसेंसी पिस्तौल के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। - देवेंद्र कुमार मौर्य, सीओ