24 December 2024

छात्रों के लिए संकेतों को लिखित पाठ-ऑडियो में बदलेंगे

लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अब कम सुनने और न बोल पाने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में आसानी होगी। इसके लिए आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिक संकेतों को लिखित पाठ और ऑडियो में अनुवादित करने वाला सॉफ्टवेयर तैयार करेंगे।



 इसके अलावा दृष्टिबाधित छात्रों की गतिशीलता में सुधार के लिए विवि का थ्रीडी मानचित्र बनाएंगे। यह मोबाइल ऐप के रूप में वॉयस कमांड के साथ कार्य करेगा। इसके मद्देनजर पुनर्वास विवि और आईआईटी बीएचयू के बीच सोमवार को शोध एवं विकास के क्षेत्र में एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम सत्र का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में आईआईटी बीएचयू के शीर्ष 12 वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय सिंह ने की।