06 December 2024

चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति के लिए धरना




लखनऊ। राजकीय इंटर कॉलेज में (एलटी ग्रेट) में चयनित और शासन से मंजूरी के बाद भी नियुक्ति के लिए भटक रहे अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन किया।

अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बार-बार के आश्वासन के बाद भी प्रक्रिया शुरू न होने से नाराज थे। उन्होंने कहा कि जल्द प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो वह नियमित धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।


धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने बताया कि लोक सेवा आयोग ने 2018 की भर्ती में अवशेष श्रेष्ठता सूची से अंतिम रूप चयनित अभ्यर्थियों के नाम माध्यमिक शिक्षा विभाग को भेजे हैं। शासन ने इस पर अपनी मंजूरी भी दे दी है। इसके बाद भी वह 18 महीने से अपनी नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं। कई बार वह माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दे चुके हैं।