प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी से मुलाकात कर नवीन शासनादेश के अनुसार पुरानी पेंशन से आच्छादित एक जिले के शिक्षकों-कर्मचारियों का आदेश एकसाथ निकालने की मांग की। दो-चार कार्मिकों के आदेश अलग-अलग निकालने का विरोध किया।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा शामिल थे।