केजीबीवी की तीन छात्राएं फुटबाल प्रतियोगिता में दिखाएंगी दम


 पिछड़े ब्लाकों में अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की लड़‌कियों को निश्शुल्क आवासीय शिक्षा देने के लिए खोले गए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की छात्राएं खेल में कमाल दिखा रही हैं। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी फुटबाल अंडर-17 प्रतियोगिता में यूपी की टीम में लखनऊ के मलिहाबाद केजीबीवी की तीन छात्राएं भी शामिल हैं। खेल के प्रति छात्राओं की लगन को देखते हुए 'एक खेल एक केजीबीवी' योजना भी लागू की गई है।

छह दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में केजीबीवी की कक्षा आठ की तीन छात्रीएं-मानसी, मीनाक्षी व प्रियंका शामिल हैं। केजीबीवी की इन तीन छात्राओं के अलावा विभिन्न स्कूलों की अन्य 15 छात्राओं में प्रयागराज की सात, बुलंदशहर की तीन व मेरठ की दो और अलीगढ़, मुरादाबाद व मेरठ की एक-एक छात्राएं शामिल हैं। 



महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा का कहना है कि विद्यालय स्तर पर ही प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें बेहतर ढंग से विभिन्न खेलों में तराशने का प्रयास किया जा रहा है। स्पोर्ट्स फार स्कूल कार्यक्रम के तहत विद्यालयों का पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा रहा है। स्कूलों में खेल सुविधाओं के विकास के साथ दक्ष प्रशिक्षक की व्यवस्था भी की जा रही है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराने पर जोर दिया जा रहा है।