आज के केस: कम्पॉज़िट विद्यालयों में हेड शिक्षकों को जूनियर का सहायक कैसे बना दिया गया और ट्रांसफर केस का मामला



आज के केस

CAPL 3944/2024 Himanshu Rana Vs Secretary Basic Edu. Board Surrendra Tiwari

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के विरुद्ध अवमानना पर आज सुनवाई कोर्ट न० 17 में जस्टिस मनीष कुमार जी की बेंच में। सचिव महोदय द्वारा अब तक अवमानना में कोई भी जवाब नही दिया है कि 29.01.2024 को Writ A 523/2024 Himanshu Rana & Oths. Vs Union of India & oths में NCTE norms के अनुसार पदोन्नत्ति किये जाने के आदेश के बावजूद उनके द्वारा शासनादेश दिनांक 21.05.2024 के अनुसार कम्पॉज़िट विद्यालयों में हेड शिक्षकों को जूनियर का सहायक कैसे बना दिया गया?

हो सकता है आज ओपन कोर्ट में हलफ़नामा दे दें वरना फिर अगली तारीख़ पर कोर्ट में उपस्थित होकर बताएँगे या हो सकता है आदेश वापिस ले लें।

SPL 38/2024 Arti Singh & Oths. Vs State of UP & oths.

एक पुराना मैटर ट्रांसफ़र का जिसमें पश्चिम के जिलों के पद शून्य कर दिए थे उसको लेकर आज कोर्ट न० 1 में सुनवाई है। ये केस कई तारीख़ों से board पर आ ही नही पा रहा सुनवाई के लिए लेकिन आज शायद इसका नम्बर आ जाए। सरकार ने RTI ख़ुद से cancel कर दी थी इस बात को लेकर ज़्यादा बड़ा मुद्दा है ये कि ऐसे कैसे RTI ख़ुद से ख़ारिज की जा सकती हैं।

दोनों केस इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में लगे हैं।