दो सरकारी स्कूल शिक्षक विहीन, वैकल्पिक व्यवस्था से हो रहा शिक्षण कार्य

PILIBHIT,  शारदा पार ट्रांस शारदा क्षेत्र के कई परिषदीय स्कूलों को शिक्षकों की कमी खल रही है। क्षेत्र के दो उच्च प्राथमिक स्कूल में न तो शिक्षक हैं और न ही अनुदेशक। इन दोनों स्कूलों में आस-पड़ोस में संचालित स्कूल के शिक्षकों को भेजकर शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। वहीं कई कंपोजिट स्कूलों में उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चों की शिक्षा प्राथमिक स्कूल के स्टाफ के सहारे चल रही है। इन स्कूलों में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता कैसी होगी। 





इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। शासन से बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शिक्षा गुणवत्ता मजबूत करनें के लिए जोर दिया जा रहा है। निपुण लक्ष्य के तहत बच्चों को निपुण बनाने के लिए अभियान चल रहा है लेकिन पूरनपुर बीआरसी क्षेत्र के अधिकांश परिषदीय स्कूलों में छात्र नामांकन संख्या के सापेक्ष शिक्षक पर्याप्त नहीं हैं। शारदा पार ट्रांस शारदा क्षेत्र के संकुल कबीरगंज के कई परिषदीय स्कूलों में तो शिक्षकों का टोटा होने से बच्चों की शिक्षा अच्छे ढंग से नहीं हो पा रही है। 


ये भी पढ़ें - प्रदेश में नहीं होगी शिक्षकों की भर्तीः संदीप सिंह

ये भी पढ़ें - यूपी में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया 31 मार्च तक होगी पूरी, सरकार ने दिया आश्वासन

ये भी पढ़ें - उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को डिजिटल लिट्रेसी, कोडिंग और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रशिक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में।

बताते हैं कि कबीरगंज के उच्च प्राथमिक स्कूल में 25, शास्त्रीनगर के उच्च प्राथमिक स्कूल में 45 छात्र नामांकित हैं। जबकि इन दोनों स्कूलों में न तो शिक्षक की तैनाती है और न ही अनुदेशक की। इनमें पड़ोस के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को भेजकर शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय टिल्ला नंबर चार में 200, सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज में 350, विजयनगर में 150, सिद्धनगर में 45 छात्र नामांकित हैं। बतादें कि कंपोजिट स्कूल में उच्च व प्राथमिक विद्यालय में अलग-अलग स्टाफ होता है।



 जबकि इन सभी कंपोजिट स्कूल सिर्फ प्राथमिक स्कूल में स्टाफ है उच्च प्राथमिक स्कूल शिक्षक विहीन हैं। ऐसे में प्राथमिक स्कूल में कार्यरत शिक्षक-शिक्षामित्रों से उच्च प्राथमिक स्कूल के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है।

परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पूरनपुर बीआरसी क्षेत्र में स्कूल शिक्षक विहीन है। इस संबंध में बीईओ से जानकारी की जा रही है। जिन स्कूलों में छात्र कम और शिक्षक अधिक हैं। ऐसे स्कूलों के शिक्षकों को शिक्षक विहीन स्कूल में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।


अमित कुमार


बीएसए, पीलीभीत