स्कूल प्रबंधक के भाई ने छात्रों को वैन से उतारकर पीटा, वीडियो वायरल

 

मूंढापांडे (मुरादाबाद)। थाना क्षेत्र में स्कूल प्रबंधक के भाई ने छात्रों को वैन से उतार कर उनकी पिटाई की। इसके बाद उन्हें डरा धमकाकर घर भेज दिया। 15 दिन बाद पिटाई की वीडियो वायरल होने पर एक बच्चे की मां ने स्कूल प्रबंधक के भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है।




थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने दर्ज रिपोर्ट में कहा कि उसका बेटा मोहम्मद हसन मूंढापांडे स्थित एमजेपी इंटर कॉलेज में पढ़ता है। स्कूल प्रबंधक का भाई वसीम ही स्कूल की वैन चलाता है। महिला कहना है कि उसके बेटे समेत अन्य बच्चों को वसीम ही घर से स्कूल ले जाता है और छुट्टी के बाद घर छोड़ने आता है।


महिला ने बताया कि उसने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखी। जिसमें वैन चालक बच्चों को सड़क पर उतारकर उनकी पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है।