रोजगार बढ़ाने को अर्थव्यवस्था पर बड़ा खर्च जरूरी
सरकार ने वर्ष 2025 तक देश की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा है। हालांकि बीते दो वर्षों से चल रहे वैश्विक स्तर पर तनाव के बीच देश की आर्थिक विकास दर अनुमान के मुताबिक नहीं रही है, लेकिन सरकार इस दिशा में प्रयासरत है। आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से ही सरकार ने 2030 तक देश में हवाई अड्डों की संख्या 230-240 बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी तरह से देश में नए एक्सप्रेसवे, बंदरगाह और अन्य आधारभूत परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिससे देश में आर्थिक विकास को गति मिले।
नई दिल्ली,। आम बजट को लेकर तमाम क्षेत्रों के विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों से चर्चा जारी है। अभी तक की चर्चा के बाद संकेत मिल रहे हैं कि सरकार का ध्यान आर्थिक विकास को गति देने पर रहेगा।
विशेषज्ञों की तरफ से सलाह दी जा रही है कि भारत को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने करने के लिए बुनियादी ढांचे पर अपने खर्च को सतत रूप से जारी रखना होगा। इसके साथ ही, इसमें साल-दर-साल बढ़ोतरी भी करनी होगी। खासकर जब सरकार ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा हो। जानकार कहते हैं कि आगामी बजट में सरकार सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह, ऊर्जा जैसे बुनियादी ढांचे पर अपने खर्च को बढ़ाएगी क्योंकि सरकार का मानना है कि आर्थिक विकास के लिए देश के अंदर बुनियादी ढांचे को मजबूत होना जरूरी है। कई क्षेत्रों को लेकर सरकार पहले से लक्ष्य निर्धारित कर चुकी है। सरकार जीडीपी में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी मौजूदा 17 से बढ़ाकर 25 पर लाना चाहती है।