बेसिक शिक्षा विभाग का आदेश मनमाना: हाई कोर्ट ने दी राहत, विस्तारित नगर क्षेत्र में तैनाती के लिए पूरे क्षेत्र से आवेदन मांगने का शासनादेश रद किया


नगर निगम की विस्तारित सीमा में अवस्थित विद्यालयों के शिक्षकों से संबंधित मथुरा के शिक्षकों की याचिका ( *बृजबिहारी अग्रवाल एंड अन्य 18586/2019) में पारित आदेश 29/01/2020 के विरुद्ध बीएसए मथुरा/बेसिक शिक्षा परिषद ने डबल बेंच* में 5 वर्ष बाद स्पेशल अपील दाखिल की।

उक्त याचिका में 07/07/2006 के शासनादेश को चैलेंज किया गया था जिसे माननीय न्यायालय ने निरस्त कर दिया था।
डिविजन बेंच में स्पेशल अपील की सुनवाई 03 दिसंबर 2024 को होगी।