घूस लेते दरोगा, कानूनगो व लेखपाल गिरफ्तार

 


सहारनपुर/जालौन/आजमगढ़। एंटी करप्शन टीम ने थाना सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में तैनात दरोगा जसवीर सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दरोगा एफआईआर से सरकारी कर्मचारी का नाम काटने की एवज में रिश्वत मांगा था। 





ऐसे ही जालौन के कोंच तहसील में वारिस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए महिला से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते कानूनगो कृष्णा बाबू खरे और दो दलालों माता प्रसाद वर्मा और सौरभ यादव को एंटी करप्शन टीम झांसी ने गिरफ्तार किया है। क्षेत्र के परेथा गांव निवासी राधा पटेल ने यह शिकायत की थी। पति की मौत के बाद उसे वारिश प्रमाण पत्र की जरूरत थी। इसी तरह सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर की टीम ने शुक्रवार को आजमगढ़ की सगड़ी तहसील से लेखपाल सुजीत कुमार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। अंश निर्धारण की गड़बड़ी दूर करने के लिए वह रिश्वत ले रहा था। लेखपाल को विजिलेंस टीम साथ ले गई। एसपी विजिलेंस गोरखपुर से यह शिकायत जीयनपुर थाना क्षेत्र के सरैया कानपुर गांव निवासी उमेश चौबे ने की थी।