शिक्षक के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाले दो लाख


डिबाई। साइबर ठगों ने एक शिक्षक के क्रेडिट कार्ड से दो लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को शिकायत देकर शिव काॅलोनी निवासी गिर्राज सिंह ने बताया कि वह एक इंटर काॅलेज में शिक्षक हैं।






16 अक्तूबर को उनके पास एक फोन कॉल आई और कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया। इसके बाद आरोपी ने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर कुछ चार्ज लग गए हैं। जब उन्होंने फोन की जांच की तो उनके कार्ड से 10 बार में दो लाख रुपये कट चुके थे। आरोप है कि तत्काल बैंक प्रबंधन और कस्टमर केयर को शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।


बैंक खाते से निकाले 1.27 लाख


डिबाई। गांव दौलतनगर निवासी रचना ने पुलिस को शिकायत देकर 1.27 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उनका पंजाब नेशनल बैंक की भीमपुर दोराहा शाखा में खाता है। उनके खाते से 16 नवंबर को अज्ञात आरोपियों ने 1.27 लाख रुपये निकाल लिए। मैसेज के माध्यम से उनके पास रुपये निकालने की जानकारी पहुंची। अब पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।