बच्चों को भारतीय भाषा और संस्कृति से जोड़ा

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश भर के स्कूलों में भारतीय भाषाओं और संस्कृति को संरक्षित करने के साथ-साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में 4 से 11 दिसंबर तक भारतीय भाषा उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। सप्ताहभर चलने वाला यह आयोजन बच्चों को भारतीय भाषाओं की समृद्ध और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास रहा।


बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भारत अपनी भाषाई विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए जाना जाता है। भारतीय भाषा उत्सव 2024 का उद्देश्य इसी धरोहर को संरक्षित करना और बच्चों को राष्ट्रीय एकता व सांस्कृतिक विविधता का महत्व समझाना है। यह आयोजन बच्चों में भाषाई प्रेम और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करने में सफल रहा है।


ये भी पढ़ें - 2 लीटर दूध को 150 बच्चों में बाटने का मामला ➡बीएसए अनिल कुमार ने 2 शिक्षकों को किया निलंबित

ये भी पढ़ें - यूपी के 29 शिक्षा अधिकारियों को मिली पदोन्नति के बाद पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची

ये भी पढ़ें - Download Admit Card for P.C.S. (PRELIMS) EXAMINATION - 2024: पीसीएस 2024 की प्री परीक्षा का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड, करें डाउनलोड

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत बहुभाषिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। जिसमें मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषाओं को शिक्षा का माध्यम बनाने पर बल देने के साथ-साथ विद्यार्थियों में भाषाई कौशल विकसित करने और बहुभाषिकता के लाभों को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित था।