जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के रूप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष तो वीरेंद्र कुमार चुने गए मंत्री


महोबा। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की चरखारी ब्लाक इकाई का अध्यक्ष रूप सिंह राजपूत चुना गया है। इसके साथ ही वीरेंद्र कुमार मंत्री और पंकज नगायच कोषाध्यक्ष चुने गये हैं। 







चरखारी के मां मदारन देवी आदर्श इंटर कालेज में रविवार कीसुबह उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पू.मा.) संघ की चरखारी ब्लाक इकाई के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई। निर्वाचन अधिकारी रमाशंकर वर्मा, रविंद्र पाल सिंह, अनिल कुशवाहा और संतोष कुमार राजपूत ने पर्यवेक्षक जय हिंद तिवारी की उपस्थिति में प्रक्रिया प्रारंभ कराई। सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए कंधीलाल वर्मा व रूपसिंह राजपूत ने नामांकन किया। मंत्री पद हेतु देवीदीन अहिरवार और वीरेंद्र कुमार ने जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए वृंदावन और पंकज नगायच ने नामांकन पत्र जमा किए। देर शाम तक चले मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों के समक्ष ही मतगणना प्रारंभ हुई। मतगणना अधिकारी डा. मनीषा त्रिपाठी, ज्योति प्रकाश तिवारी, पवित्र सागर पांडेय ने मतगणना के पश्चात परिणामों की घोषणा की। इसमें अध्यक्ष पद पर रूप सिंह राजपूत, मंत्री पद पर वीरेंद्र कुमार और कोषाध्यक्ष पद पर पंकज नगायच ने शानदार जीत दर्ज की।


इस दौरान संगठन के संरक्षक नवीन गुप्ता, केके श्रीवास्तव, दिनेश रावत, जिला संयोजक प्रशांत सक्सेना, सहसंयोजक व रमाकांत मिश्रा, मोहन लालप कुशवाहा, जगदीश यादव, वृंदावन सैनी, प्रदीप व सक्सेना, रामप्रकाश सोनी, राकेश व शर्मा, राम सिंह राजपूत, शैलेंद्र व राजपूत, खलक सिंह, भारत सिंह राजपूत, राजकुमार वर्मा, प्रमोद सिंह जादौन, विवेक गुप्ता, अनिल प्रजापति, मनीष तिवारी, राजेश गुप्ता, राजेशप मिश्रा, आशीष द्विवेदी, रविकरण त्रिपाठी, संजय कुमार, रमेश राजपूत, रोहित गंगेले सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।