शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों के कम में विद्यालयों में "वीर बाल दिवस" के आयोजन के सम्बन्ध में।

महोदय/महोदया,


कृपया उपर्युक्त विषयक संयुक्त सचिव, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार के पत्र संख्या-17-9/2023-Coord दिनांक 13 दिसम्बर, 2024 (छायाप्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो कि दिनांक 16-24 दिसम्बर, 2024 की अवधि में विद्यालयों में "वीर बाल दिवस" के आयोजन के सम्बन्ध में है। उक्त संदर्भित पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 16-24 दिसम्बर, 2024 की अवधि में पूरे देश में "बीर बाल दिवस" से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। भारत के भविष्य की नींव के रूप में बच्चों को सम्मानित करने के लिये मा० प्रधानमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 26 दिसम्बर, 2024 को राष्ट्रव्यापी 'वीर बाल दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उक्त पत्र द्वारा निर्देशित किया गया है कि दिनांक 16-24 दिसम्बर, 2024 की अवधि में इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रमों यथा-पेंटिंग, निबन्ध लेखन, कविता, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा कहानी सुनाना आदि का आयोजन किया जायेगा। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के उपर्युक्त संदर्भित पत्र के साथ तत्संबंधी सुझावात्मक गतिविधियों की सूची संलग्न है।


शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के कम में दिनांक 17-21 दिसम्बर, 2024 की अवधि में "वीर बाल दिवस" कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय स्तर पर गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में निम्नवत् निर्देशित किया जाता है:-


1. दिनांक 17-21 दिसम्बर, 2024 की अवधि में जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं के०जी०बी० विद्यालयों में "वीर बाल दिवस" कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करायी जायें (सूची संलग्न)।


2.विद्यालयों में उक्त कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 को आयोजित होने वाली शिक्षक संकुल बैठकों में विस्तृत चर्चा की जाये तथा गतिविधियों के सफल कियान्वयन हेतु सुविचारित कार्ययोजना बनायी जाये।


3.ए०आर०पी० तथा एस०आर०जी० द्वारा विद्यालयों के सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान गतिविधियों के आयोजन हेतु सर्वसंबंधित को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाये।


4. गतिविधियों के आयोजन एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु श्री विपिन कुमार, विशेषज्ञ, गुणवत्ता यूनिट समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय (मोबाईल नं0 8181868955) को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।

5. विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।


6. परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं के०जी०बी० विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का अनुश्रवण विकासखण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। तत्संबंधी कियान्वित की जाने वाली गतिविधियों की सूचना/बेस्ट प्रैक्टिसेज/फोटोग्राफ इत्यादि राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराये जायें।


7. "वीर बाल दिवस" कार्यकम के अन्तर्गत क्रियान्वित की जाने वाली गतिविधियों/कार्यक्रमों की दैनिक आख्या राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी। तत्संबंधी लिंक पृथक से प्रेषित किया जायेगा।


उपर्युक्तानुसार निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 17-21 दिसम्बर, 2024 की अवधि में विद्यालयों में "वीर बाल दिवस" के आयोजन के सम्बन्ध में सर्वसंबंधित को अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें।