लखनऊ। कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिये सपा सदस्य आशुतोष सिन्हा और डॉ. मान सिंह यादव ने शिक्षा के गिरते स्तर, वित्तहीन शिक्षकों और मदरसों के आधुनिक शिक्षकों का मुद्दा उठाया। कहा मदरसा के आधुनिक शिक्षकों का वेतन रुका हुआ है।
इस मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में जमकर तकरार हुई। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र बनाए जाने में गड़बड़ी का आरोप लगाया। बोलने के लिए ज्यादा समय लेने पर सभापति मानवेंद्र सिंह ने टोका तो लाल बिहारी यादव ने कहा कि उन्हें समय सीमा में नहीं बांधा जा सकता। इस पर सत्ता पक्ष, निर्दल समूह और शिक्षक दल के सदस्यों ने असहमति जताई। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समय सीमा सब पर लागू होनी चाहिए।