बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रदेश के संचालित समस्त प्रकार के विद्यालयों में जागरूकता वीडियो प्रदर्शित किये जाने के सम्बन्ध में।
विषयः बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रदेश के संचालित समस्त प्रकार के विद्यालयों में जागरूकता वीडियो प्रदर्शित किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र०, के पत्रांकः नि०का०/स०शि०/ आ० प्रबंधन /8433/2024-25, दिनांक 12.12.2024 के साथ संलग्न उ०प्र० राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पत्रांक 1102 / रा०आ०प्र० प्रा०/2024-25 दिनोंक 20-11-2024 (छायाप्रति संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से विभिन्न आपदाओं जैसे भूकम्प, लू (हीटवेव), सर्पदंश, वज्रपात आदि से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित विशेष विडियो सामग्री के लिंक (यूआरएल) को सूचित किया गया है। ये वीडियो उ०प्र० राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के यूट्यूब चौनल (Sdma Up/@sdmaup9884) पर उपलब्ध है। साथ ही यह अपेक्षा की गयी है कि प्रदेश के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं शिक्षको को आपदा प्रबंधन के प्रति सजग करने और इनसे जुड़ी आवश्यक जानकारियों से अवगत होने के सम्बन्ध में सभी शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध स्मार्ट क्लास की सुविधाओं का उपयोग करते हुए इन वीडियो को नियमित रूप से छात्रों के समक्ष प्रदर्शित किया जायें।
उक्त की प्रति संलग्न कर इस आशय के साथ प्रेषित की जा रही है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रदेश में संचालित सभी प्रकार के विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध स्मार्ट क्लास की सुविधाओं का उपयोग करते हुए इन वीडियो को नियमित रूप से छात्रों के समक्ष प्रदर्शित कराये जाने के सम्बन्ध में अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें तथा कृत कार्यवाही / प्रगति से शासन/निदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रदेश के संचालित समस्त प्रकार के विद्यालयों में जागरूकता वीडियो प्रदर्शित किये जाने के सम्बन्ध में।