लखनऊ। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा है कि प्रदेश में उच्च शिक्षा को सुलभ व उन्नत बनाने के लिए उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम-2019 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 12 सन् 2019) में संशोधन किया गया है।
इसके तहत विद्या विश्वविद्यालय मेरठ, विवेक विविा बिजनौर तथा चंडीगढ़ विवि उन्नाव नए विश्वविद्यालयों की स्थापना का निर्णय लिया गया है। इन विश्वविद्यालयों की स्थापना से न केवल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।