असमोली (संभल), । असमोली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर टांडाकोठी-गुमसानी मार्ग पर एक सनसनीखेज घटना में बाइक सवार सिरफिरे युवक ने कॉलेज से लौट रही बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा प्रतीक्षा (20) को गोली मार दी और फिर खुद को सिर में गोली मारकर जान दे दी।
मौके पर पहुंचे युवती की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। छात्रा की मां का आरोप है कि हत्यारोपी कढ़ापुर निवासी गौरव (25) उसकी बेटी को काफी सम
य से धमका रहा था कि अगर वह उससे बात नहीं करेगी तो उसकी हत्या करके खुद भी मर जाएगा।ये भी पढ़ें - समेकित शिक्षा के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 में स्वीकृत इक्यूमेंट फॉर रिसोर्स रूम की स्वीकृत धनरााशि के स्पिल ओवर के सम्बन्ध में।
ये भी पढ़ें - शैक्षिक सत्र 2023-24 में नेशनल लेवल स्पोर्ट्स इवेन्ट्स में प्रतिभाग किए गए छात्र-छात्राओं का विवरण उपलब्ध कराए जाने के संबंध में।
ये भी पढ़ें - शिक्षक का पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण एतद्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने का आदेश।