प्रतापगढ़। संस्कृत माध्यमिक बोर्ड को जिले में 10 केंद्रों की प्रस्तावित सूची जल्द ही डीआईओएस भेजेंगे। पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा की प्रस्तावित सूची का सत्यापन कर बोर्ड जनवरी के पहले सप्ताह में परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करेगा।
जिले में 38 संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में पांच हजार पूर्व व उत्तर मध्यमा के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। प्रस्तावित केंद्रों की सूची में संस्कृत विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं के साथ ही सीसीटीवी, डीवीआर, कक्षा कक्ष, स्ट्रांग रूम व शिक्षकों की जानकारी भी शामिल की जाएगी। संस्कृत बोर्ड परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची का सत्यापन कर आपत्तियां व शिकायतें मांगेगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद संस्कृत बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करेगा।