भरोसे का ऐसा सिला: शिक्षक की करतूत से घरवाले शर्मसार... सच पता चला तो पत्नी-बच्चे को करता टॉर्चर; गिरी गाज
Primary ka master news
राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक प्राइमरी के शिक्षक को दूसरी शादी करने के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया गया। पहली पत्नी का आरोप है कि उसके शिक्षक पति ने दूसरी पत्नी के बच्चों के नामों को भी अपनी सरकारी सेवा पुस्तिका पर चढ़वा दिया है।
मामले में आरोपी शिक्षक को बीएसए की ओर से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। इस पर वह जवाब नहीं दे पाया है। जवाहर नवोदय विद्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर तैनात सोमा चौरसिया ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराया।
सेवा पुस्तिका में दर्ज करवा लिया नाम
बताया कि उनके पति विजय कुमार चौरसिया प्राथमिक विद्यालय भट्ठी बरकतनगर गोसाईगंज में तैनात हैं। वह रोजाना उसके साथ शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना देने के साथ बेटे को मारते पीटते हैं। वहीं दूसरी पत्नी के चारों बच्चों का नाम भी सेवा पुस्तिका में दर्ज करवा लिया है।
बेसिक शिक्षा निदेशालय में की गई थी शिकायत
इस संबंध में आरोपी शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया तो कोई जवाब उसकी ओर से नहीं दिया गया है। बीएसए राम प्रवेश ने बताया शिक्षक की पत्नी की ओर से एक शिकायत बेसिक शिक्षा निदेशालय में की गई थी। इसके बाद ये कार्रवाई की गई।