लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुछ जिलों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति अधिवर्षता आयु को लेकर की गई आपत्ति के बहाने नोशनल वेतन वृद्धि देने का मामला लटकाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने कहा है कि कई जगह मंडलीय उप शिक्षा निदेशक इस पर अनावश्यक आपत्ति कर लगातार मामले को फंसा रहे हैं। यह अत्यंत ही आपत्तिजनक है।
संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अधिकारियों द्वारा सूचनाओं के नाम पर इस तरह का मामला लटकाया जाना आपत्तिजनक ही नहीं, अधिनियम के प्रावधान का भी खुला उल्लंघन है। उन्होंने मामले की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि 1 जुलाई को नोशनल वेतन वृद्धि देकर पेंशन व अन्य सेवा निवृतिक सुविधाएं दी जाएं। ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शैक्षिक सत्र के बीच शिक्षकों को सेवानिवृत्त करने का प्रावधान नहीं है।