कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश सहायता प्राप्त महाविद्यालय अध्यापक स्थानान्तरण नियमावली-2024 को प्रख्यापित करने की सहमति दे दी है। इसके तहत अब सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों का तीन साल पर एक बार तबादला हो सकेगा।
पूर्व में एडेड कालेजों के शिक्षकों के तबादलों में काफी समस्याएं आती थी। 10 साल सेवा के बाद ही तबादले का प्रावधान था। बाद में अवधि पांच साल कर दी लेकिन इससे भी एडेड कॉलेजों के शिक्षकों की समस्याएं दूर नहीं हुईं। नए शिक्षा आयोग के गठन संस्तुति पर सरकार ने एडेड कॉलेजों के शिक्षकों के स्थानांतरण तीन वर्ष पर एक बार करने का प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।
ये भी पढ़ें - फर्जी दस्तावेज पर नाैकरी कर रहा था बलिया का शिक्षक, 17 पर केस दर्ज
ये भी पढ़ें - प्रदेश स्तरीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर टेलीग्राम ग्रुप : कैसे खोजे अपने म्यूचुअल साथी को , पूरा प्रोसेस देखें
ये भी पढ़ें - ज़िले के अंदर म्यूच्यूअल ट्रान्सफर (पारस्परिक स्थानांतरण) के लिए अपने जनपद के टेलीग्राम ग्रुप से, देखें ग्रुप लिंक
ये भी पढ़ें - प्रारूप : अपार आईडी जेनरेट न होने वाले छात्रों की सूची