मिड-डे-मील में नहीं मिल रहा फल, प्रधान पर होगी कार्रवाई


बहराइच। गांव में ही लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए एक बार फिर से सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दूसरे चरण की सोमवार से शुरूआत की गई है। ब्लॉक चित्तौरा की ग्राम पंचायत अलिया बुलबुल में इसकी शुरुआत हुई। यहां मिडे डे मील में बच्चों को फल न मिलने पर डीएम ने प्रधान पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र व नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी की ओर से परिषदीय विद्यालय अलिया बुलबुल के बच्चों से उन्हें मिड डे मील, फल-दूध आदि के बारे में पूछने पर बच्चों ने फल न मिलने के बारे में जानकारी दी। इस पर डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधान के विरुद्ध जांच कर

डीएम ने सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण का किया शुभारंभ

कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने दो परिवारों को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत गोदान भी किया। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय, रिसिया जमाल की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डीएम ने कृषि, विद्युत व आपूर्ति विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन व लाभार्थियों के संतृप्तिकरण में शिथिलता व अभिलेखों का रख-रखाव समुचित ढंग से न किये जाने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ-साथ आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। शिविर में सीडीओ व अन्य अधिकारियों के साथ पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, पांच बच्चों का अन्नप्राशन, 10 महिलाओं को बेबी किट, पांच लोगों का आयुष्मान कार्ड आदि का वितरण किया