प्रयागराज। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में आयोजित की जाएगी। यह निर्णय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एक दिन में ले लिया। लेकिन, आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर कमेटी गठित करने के 20 दिन बाद भी फैसला नहीं हो सका है।
अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। पेपर लीक के कारण यह परीक्षा पहले
निरस्त की गई और इसके बाद नॉर्मलाइजेशन को लेकर उठे विवाद के कारण स्थगित कर दी गई।
पीसीएस व आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक दिनों में कराने और एक समान मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन लागू किए जाने के विरोध में अभ्यर्थियों ने 11 से 15 नवंबर तक आयोग के गेट नंबर-2 के बाहर आंदोलन किया था। पीसीएस परीक्षा के मामले में आयोग ने बैकफुट पर आते हुए एक ही दिन में निर्णय ले लिया था कि यह परीक्षा
पूर्व की भांति एक दिन में कराई जाएगी। जबकि, आरओ/एआरओ के मामले में आयोग ने कमेटी गठित कर दी थी।
15 नवंबर को कमेटी गठित करने के साथ ही आयोग ने 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 को स्थगित कर दिया था। आयोग के सूत्रों का कहना है कि कमेटी की एक बैठक हो चुकी है। कमेटी की ओर से रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद आयोग विचार करेगा कि परीक्षा एक या एक से अधिक दिनों में कराई जाए।