परीक्षा तिथियां जल्द घोषित करेगा शिक्षा सेवा चयन आयोग, मांगी केंद्रों की सूची


 उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2022 की असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती परीक्षा कराने के लिए परीक्षा अध्यादेश के मानकों के अनुरूप जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है। सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि नौ-10 फरवरी, टीजीटी चार-पांच अप्रैल तथा पीजीटी परीक्षा 11-12 अप्रैल प्रस्तावित किए जाने से स्पष्ट है कि इन तिथियों में परीक्षा कराने की तैयारी की गई है। प्रतियोगी लगातार मांग कर रहे हैं कि परीक्षा तिथि की जानकारी दो महीने पहले दी जाए, ऐसे में शिक्षा आयोग अधिकारिक तौर पर जल्द तिथियां घोषित कर प्रतियोगियों की यह मांग पूरी करने की तैयारी में है।

इन भर्तियों के लिए आवेदन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग तथा
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने करीब ढाई साल पहले लिए थे, लेकिन परीक्षाएं नहीं आयोजित कराई जा सकीं। आवेदन लेने वाले दोनों भर्ती संस्थानों के स्थान पर गठित शिक्षा सेवा चयन आयोग लंबित भर्तियों को तेजी से पूरी करने की ओर प्रयासरत है। इस कड़ी में


विज्ञापन संख्या-50 के असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के शेष पदों का लंबित परिणाम घोषित करने के बाद 29 सितंबर को टीजीटी-2011 जीवविज्ञान भर्ती का लंबित साक्षात्कार कराकर आयोग ने उसी रात परिणाम घोषित किया। इसके अलावा 10 दिसंबर को टीजीटी-2016 कला विषय में शेष बचे पदों के लिए साक्षात्कार प्रस्तावित है। अब वर्ष 2022 के विज्ञापित पदों के सापेक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर, टीजीटी व पीजीटी की लिखित परीक्षा कराने का खाका तैयार किया है। परीक्षा परिणाम घोषित करने के उपरांत साक्षात्कार आयोजित कर अंतिम चयन परिणाम जारी करने के साथ इस भर्ती को भी पूरी करने की योजना शिक्षा आयोग ने बनाई है। अब वर्ष 2013 की अटकी प्रधानाचार्य भर्ती पूरा कराया जाना शेष रह जाएगा। इस तरह लंबित भर्तियां पूरी करने के बाद आयोग अधियाचन मिलने के क्रम में नई भर्तियों की ओर आगे बढ़ेगा।