सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सोमवार से प्रारंभ होगी। इस बार प्रधानाध्यापक को जिम्मेदारी दी गई है कि वह ब्लैक बोर्ड पर प्रश्नों को लिखेंगे या प्रश्नपत्रों की फोटोकॉपी बंटवाकर परीक्षा कराएंगे। 30 दिसंबर को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कक्षा एक स्तर पर सिर्फ मौखिक परीक्षा होगी। जबकि कक्षा दो से आठ तक के बच्चे लिखित परीक्षा देंगे। यह परीक्षा सीटिंग प्लान के मुताबिक करवाई जाएगी। प्रत्येक प्रश्नपत्र के बाद कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी बदल जाएगी।
यह सीटिंग प्लान स्कूल के बाहर चस्पा करवाया जाएगा। डायट स्तर से मॉडल प्रश्नपत्र बनवाकर प्रत्येक बीआरसी पर भेजा गया है। बीईओ प्रधानाध्यापक को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराएंगे। परीक्षा के साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू हो जाएगा। प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाओं की व्यवस्था विद्यालय के कंपोजिट ग्रांट से होगी। 30 दिसंबर को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
बीएसए व बीईओ करेंगे भ्रमण
अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर अफसर विद्यालयों का भ्रमण करेंगे। बीएसए व बीईओ विद्यालयों में जाकर परीक्षा की वस्तुस्थिति परखेंगे। इसके लिए बीईओ को निर्देशित किया गया है कि वह रोजाना कम से कम पांच से आठ विद्यालयों को जरूर देखें।
कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग से चलेंगी कक्षाएं
इस परीक्षा के बाद कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग से कक्षाएं चलेंगी। प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी होगी कि वह बच्चों को वार्षिक परीक्षा में इससे बेहतर अंक हासिल करने योग्य बनाएं।
पूरी हो गई है तैयारी
अर्द्धवार्षिक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीईओ को निकलविहीन परीक्षा करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
- अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए