बैकिंग कानून संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित


*बैकिंग कानून संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित, वित्त मंत्री बोलीं- बैंक क्षेत्र में मजबूत होगा प्रशासन*





वित्त मंत्री ने कहा कि विधेयक पास हो जाने के बाद *बैंकिंग विनियमन अधिनियम के तहत एक खाताधारक अपने खाते में चार नॉमिनी जोड़ सकेगा।* इसके अलावा सहकारी बैंकों के अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशकों के अलावा अन्य निदेशकों का कार्यकाल आठ से 10 वर्ष हो जाएगा। विधेयक में 19 संशोधन प्रस्तावित किए गए हैं।