दिवंगत एआरपी के स्वजन से मिले बीएसए, दी आर्थिक सहायता




 पयागपुर (वहराइच) :
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी डा. अजीत कुमार सिंह के साथ चैसार निवासी दिवंगत एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) संतोष कुमार सिंह के पैतृक आवास पहुंचे।


उनके तेरहवीं संस्कार में शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात की। संवेदना व्यक्त करते हुए निजी तौर पर नकद धनराशि दिवंगत शिक्षक की माता को दिया। बीएसए ने विभागीय देयकों को जल्द दिलाने
आशीष कुमार सिंह जागरण का आश्वासन दिया। उनके पाल्य को नियमानुसार नियुक्ति देने को कहा।