पयागपुर (वहराइच) :
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी डा. अजीत कुमार सिंह के साथ चैसार निवासी दिवंगत एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) संतोष कुमार सिंह के पैतृक आवास पहुंचे।
उनके तेरहवीं संस्कार में शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात की। संवेदना व्यक्त करते हुए निजी तौर पर नकद धनराशि दिवंगत शिक्षक की माता को दिया। बीएसए ने विभागीय देयकों को जल्द दिलाने
आशीष कुमार सिंह जागरण का आश्वासन दिया। उनके पाल्य को नियमानुसार नियुक्ति देने को कहा।
ये भी पढ़ें - परख में 92 फीसदी विद्यार्थी हुए शामिल
ये भी पढ़ें - गूगल से चेक की गई मार्क्सशीट को जाली करार देने का आदेश रद्द
ये भी पढ़ें - पीसीएस पर एक दिन में निर्णय, आरओ एआरओ के लिए तीन हफ्ते से इंतजार