मऊरानीपुर। ग्राम धमनापायक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को प्रधान कृपेंद्र पटेल द्वारा प्रधानाध्यापक की जूतों से पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया।
शुक्रवार को शिक्षकों ने दो दिनों में ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसडीएम और सीओ को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी देते हुए कहा कि गिरफ्तारी न होने पर जनपद के सभी स्कूलों पर तालाबंदी की जाएगी। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि घटना से सभी शिक्षकों में भय व्याप्त है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।
पुलिस को आरोपी ग्राम प्रधान को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। नहीं तो शिक्षक आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान माधव मिश्रा, अजय सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, रामस्वरूप पाल, पंकज पाठक, कुलदीप, हरीशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।
अध्यापिका बोलीं... जैसे ही वीडियो बनाना शुरू किया, प्रधान ने धमकी दी
मामले की जांच के लिए लहचूरा के थानाध्यक्ष पंकज मिश्र भी स्कूल पहुंचे। उन्होंने अध्यापिका रीना से पूछताछ की। रीना ने बताया कि जब ग्राम प्रधान ने प्रधानाध्यापक को पीटना शुरू किया तो वह खाना खा रहीं थीं। यह देखकर रीना घबरा गई। उन्होंने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रधान ने उन्हें धमकाया। वहीं, विद्यालय में शुक्रवार को मौजूद पांच अध्यापकों ने पुलिस से प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की। जबकि पीड़ित प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार विद्यालय में मौजूद नहीं रहे।एसडीएम और सीओ पहुंचे स्कूल, ली जानकारी
एसडीएम गोपेश तिवारी और सीओ लक्ष्मीकांत गौतम शुक्रवार सुबह धमनापायक के विद्यालय पहुंचे। यहां अधिकारियों ने अध्यापकों और बच्चों से घटना के बारे में जानकारी ली।
मामले की जांच के लिए मैं स्कूल गया था। वहां अध्यापकों से पूछताछ की। आरोपी प्रधान को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- पंकज मिश्र, थानाध्यक्ष,
लहचुरा