प्रदेश के बच्चे अब दिन में भी तारे देख सकेंगे, बनेगा तारामंडल



लखनऊ (विनीत चतुर्वेदी)। प्रदेश के सभी 18 मंडल के बच्चों को जल्द ही एक सौगात मिलने वाली है जहां वो सचमुच दिन में तारे देख सकेंगे। अति- आधुनिक टेलीस्कोप के जरिए ग्रह नक्षत्रों की दुनिया में डूब सकेंगे। एस्ट्रो- फोटोग्राफी के जरिए लाखों मील दूर सूरज, चांद, सितारों, ग्रहों और उपग्रहों की तस्वीरें ले सकेंगे। साथ ही स्पेस साइंस और एस्ट्रोनामी से संबंधित थ्री- डी फिल्में और शो देख सकेंगे। विज्ञान की दुनिया की और तमाम बातों से रूबरू हो सकेंगे।


-

दरअसल, प्रदेश सरकार जल्द ही सभी 18 मंडलों में तारामंडल की स्थापना करने जा रही है। इन तारामंडलों के भीतर नक्षत्रशाला के साथ ही साइंस पार्क भी होंगे। यह जानकारी सोमवार को उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दी। सोमवार को वह इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के आधुनिकीकरण कार्यों की समीक्षा के लिए वहां मौजूद थे। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में नक्षत्रशाला का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं आगरा,वाराणसी, बरेली और बांदा में तारामंडल व साइंस पार्क के लिए जमीनें मिल चुकी हैं। हमारी कोशिश है कि सरकार के इस कार्यकाल में हम सभी 18

मंडलों में तारामंडल व साइंस पार्क
बनाने का काम पूरा कर सकें।
गाजियाबाद में पहले से ही मिनी साइंस
पार्क का संचालन किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री के विजन पर काम करते हुए कोशिश है कि प्रदेश के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित हो। वो कल्पनाशील, स्वप्नदर्शी व सक्षम बनें। इस सोच के साथ हम प्रदेश के सभी 18 मंडल में साइंस पार्क व तारामंडल स्थापित करने की
दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं।

- अनिल कुमार, मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उप्र।

घर बैठे बुक कर सकेंगे टिकट बच्चों के लिए इन नक्षत्रशालाओं के टिकट में खास छूट होगी। यही नहीं टिकटों की बुकिंग बुक माई शो, पेटीएम, अमेजॉन जैसे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए घर बैठे कर सकेंगे। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत सबसे पहले लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला से की जाएगी।

वाराणसी, बरेली और बांदा में