यूपी की योगी सरकार ने परिवहन विभाग के कर्मचारियों को नए साल का तोहफा एक पखवारे पहले ही दे दिया है। इससे 15 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के नियमित कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में मूल वेतन के 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देने पर मुहर लगाते हुए शासनादेश जारी कर दिया है। यह आदेश प्रमुख सचिव परिवहन एल. वेकंटेश्वर लू ने सोमवार को जारी किया है। यह भत्ता नवम्बर से लागू माना जाएगा। कुछ दिन पहले ही आठ प्रतिशत महंगाई भत्ता और बढ़ाने का आदेश लागू हुआ था। पहले इन कर्मचारियों को 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलता था जो अब बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है। इससे 15,843 नियमित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
आठ प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से परिवहन निगम पर पांच करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा। पिछले दिनों महंगाई भत्ता बढाने की जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा था कि सरकार ने कर्मचारियों को नए साल से पहले यह तोहफा दिया है। परिवहन मंत्री ने कहा था कि चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का अनुमोदन निदेशक मंडल द्वारा दिया जा चुका है। यह शासन स्तर पर विचाराधीन है। महंगाई भत्ता 46 से 50 प्रतिशत होने पर रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ग्रेच्युटी 20 लाख रुपये की अधिकतम सीमा बढ़कर 25 लाख रुपये तक हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारी नए जोश और उत्साह के साथ काम करेंगे। इसका फायदा परिवहन निगम को मिलेगा।
ये भी पढ़ें - मानव सम्पदा पोर्टल पर *1 जनवरी 2025 से लागू होने वाले नव-विकसित मॉड्यूल्स..*
ये भी पढ़ें - विज्ञप्ति :- (कक्षा-6 व 9 (2025-2026) में प्रवेश हेतु सूचना।)
विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इसी साल मार्च में 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा था तब यह भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हुआ था। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र का कहना था कि यह महंगाई भत्ते की बकाया किश्त थी जो अब लागू कर दी गई है। इसके लागू होने से कर्मचारियों को 2000 रुपये से 5000 रुपये तक का फायदा होगा। जबकि अधिकारियों को 6000 रुपये से 12000 रुपये का फायदा होगा। हालांकि एरियर का लाभ अब भी नहीं मिल पायेगा।