परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका जारी, चार अवकाश का नुकसान

 

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों व मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2025 में दिए जाने वाले अवकाश की घोषणा कर दी गई है। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को अवकाश तालिका जारी की, जिसमें कुल 34 अवकाश हैं। इनमें गणतंत्र दिवस, रामनवमी और मोहर्रम रविवार को पड़ने के कारण शिक्षकों को तीन अवकाश का नुकसान हुआ है। साथ ही दो अक्टूबर को दशहरा पड़ने से एक और छुट्टी का नुकसान हुआ है।



10 अवसरों पर अवकाश रविवार के एक दिन पहले यानी शनिवार को या रविवार के एक दिन बाद यानी सोमवार को पड़ने के कारण लगातार दो दिन लगातार अवकाश का लाभ भी रहेगा। इसके विपरीत

मौनी अमावस्या, जमात उल विदा (अलविदा), नाग पंचमी, बसंत पंचमी, दोनों नवरात्र के प्रथम दिन अवकाश नहीं दिए जाने पर उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ अध्यक्ष अनिल यादव ने ये अवकाश घोषित कराते हुए तालिका संशोधित कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है। नए वर्ष के शुरुआत के माह जनवरी में गणतंत्र दिवस रविवार को पड़ने के कारण अवकाश का नुकसान होगा। 



लगातार दो दिन अवकाश का लाभ पाने वाले दिवसों/पर्वों में बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और अनंत चतुर्दशी शनिवार को पड़ने से रविवार सहित दो छुट्टियों का लाभ मिलेगा।



ये भी पढ़ें - कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों की छुट्टी का कैलेंडर जारी, बसंत पंचमी का अवकाश खत्म, अनंत चतुर्दशी पर स्कूल बंद रहेगा, देखें सम्पूर्ण तालिका

ये भी पढ़ें - परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड: Download Holidays List Basic Shiksha Parishad 2025