सभी हेड/इंचार्ज अपनी और अपने स्टाफ की लीव का निस्तारण कराकर अपने विद्यालय की उपस्थिति अवश्य लॉक कर दें





*सभी हेड/इंचार्ज अपनी और अपने स्टाफ की लीव का निस्तारण कराकर अपने विद्यालय की उपस्थिति अवश्य लॉक कर दें।*


> ध्यान दें जॉइनिंग रिक्वेस्ट पेंडिंग रहने से उपस्थिति लॉक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।


*यदि किसी साथी को उपस्थिति लॉक करने में कोई समस्या आ रही है तो वह हमारी सहायता निःसंकोच ले सकता है।*


_अटेंडेंस लॉक माह की 21 से 23 के बीच ही अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। यदि किसी कारणवश उपस्थिति लॉक नहीं हुई तो वह एरियर बनकर ही आएगी।_