बाराबंकी। बहन की पिटाई की शिकायत करने पर हैदरगढ़ बलॉक एक सहायक अध्यापक द्वारा छात्रा के भाई पर चाकू लेकर हमला बोलने व त्रिवेदीगंज ब्लॉक में एक शिक्षिका द्वारा छात्र की पिटाई के मामले को लेकर बीएसए ने सख्त कदम उठाए। बीएसए ने शिक्षक व शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। इस मामले में चाकू दिखाने वाले शिक्षक पर लोनीकटरा थाना में मुकदमा भी दर्ज है।
विकास खंड हैदरगढ़ के कम्पोजिट विद्यालय टिकरहुआ में कक्षा आठ में छात्रा महविश पढ़ती है। किसी बात पर यहां के सहायक अध्यापक अजय
कुमार शर्मा ने उसे मारा था। महविश का भाई मेहताब सात दिसंबर को इसकी शिकायत करने विद्यालय पहुंचे तो शिक्षक अजय से उसका विवाद हो गया। आक्रोशित शिक्षक अजय ने मिड डे मील की रसोई का चाकू उठाकर उस पर हमला बोलने दौड़े थे। लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक राधेश्याम ने बीच में आकर बीच बचाव किया। इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ लोनीकटरा थाना में मुकदमा दर्ज है। बीईओ त्रिवेदीगंज की रिपोर्ट पर बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने शिक्षक अजय कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है।