08 December 2024

शिक्षक ने आंबेडकर पर की अभद्र टिप्पणी,मुकदमा दर्ज

लखनऊ, । निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर क्लासरूम में आपत्तिजनक टिप्पणी की। छात्रों के विरोध करने पर आरोपी धमकी देने लगा। यह आरोप लगाते हुए छात्र ने पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।


ये भी पढ़ें - छात्र को दूसरे बच्चों से थप्पड़ लगवाने वाली टीचर को हाईकोर्ट से झटका, जेल जाने का खतरा मंडराया

ये भी पढ़ें - प्रधान ने जूते से प्रधानाध्यापक को पीटा: SMC का चुनाव कराने से गुस्साया प्रधान

ये भी पढ़ें - इस राज्य में स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को गोली मारी, मौत

उन्नाव हसनगंज निवासी सुशील गौतम स्कालर एकेडमी में कम्प्यूटर कोर्स कर रहा है। शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस था। क्लास में मौजूद शिक्षक अजहर ने संविधान निर्माता के परिनिर्वाण दिवस को लेकर टिप्पणी की। छात्र सुशील के एतराज जताने पर आरोपी ने कहा कि तुम एक खास वर्ग से आते हो। जिसकी वजह से तुम तरफदारी कर रहे हो। अजहर यहीं नहीं रुका। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान को लेकर भी कई आपत्तिजनक बातें कही। छात्र सुशील के मुताबिक क्लास में मौजूद अन्य छात्रों ने भी विरोध किया था। जिन्हें आरोपी ने धमकाया। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।