विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन मांगी। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में मंगलवार को अधिवेशन में प्रदेश भर से जुटे शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये हर संभव संघर्ष किया जाएगा। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी और एमएलसी अरूण पाठक, अवनीश सिंह, बाबूलाल तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ है। 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन विकल्प में हर बाधा को दूर कर उसे लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि 70000 शिक्षकों को पुरानी पेंशन मिलेगी।
संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा पुरानी पेंशन हमारा हक है। इसकी बहाली को लेकर आंदोलन को और धार दी जाएगी। इस मौके पर संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, उपाध्यक्ष अभय मिश्रा, डॉ. यशोवर्धन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - Teacher diary: दिनांक 17 दिसम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
ये भी पढ़ें - बाल संसद गठन एवं कार्यवाही पंजिका
ये भी पढ़ें - पी०एम०श्री विद्यालयों में बच्चों के उपयोगार्थ विभिन्न प्रकार के क्लब का गठन तथा प्रोजेक्ट कार्य के संबंध में।
ये भी पढ़ें - शिक्षा विभाग ने जारी की वरिष्ठ सहायक प्रमोशन लिस्ट